जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन 2023

By | February 11, 2023

जॉब कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन 2023 job card list kaise dekhe : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत, पात्र व्यक्तियों को जॉब कार्ड प्रदान किए जाते हैं, जो उन्हें अपने स्थानीय ग्राम पंचायत में ही रोजगार के अवसर दिए जाते है। मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए जॉब कार्ड होना जरूरी है। आपका नाम आपकी ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड धारकों की सूची में है या नहीं, या किन किन लोगों का जॉब कार्ड बना है, इसकी जानकारी आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है। इसके अलावा आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके यह जान सकते है कि आल इंडिया जॉब कार्ड कैसे देखें ?

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने nrega.nic.in वेब पोर्टल के माध्यम से जॉब कार्ड संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। इस पोर्टल के माध्यम से अब कोई भी घर बैठे मनरेगा जॉब कार्ड की सूची देख सकता है। हालांकि, बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते है, इस वजह से मनरेगा योजना के लाभों से वंचित है। नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से ग्राम पंचायत जॉब कार्ड देख सकते है. आइये जानते है स्टेप्स के बारे में!

job card list kaise dekhe

जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन ?

  • सबसे पहले भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट खुलते ही स्क्रीन पर अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। जॉब कार्ड देखने के लिए सबसे नीचे REPORTS सेक्शन में जाएं।
  • REPORTS अनुभाग में विभिन्न रिपोर्ट देखने का विकल्प होगा। इसमें आपको Job Cards के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अगले चरण में सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको अपने राज्य का नाम का चयन करें।
  • फिर वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का नाम चुनें। सभी डिटेल्स को सेलेक्ट करने के बाद Proceed के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें।
  • जैसे ही आप विवरण का चयन करके आगे बढ़ते हैं, आपके द्वारा चयनित ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड सूची स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • इस सूची में आप जॉब कार्ड धारक का नाम, जॉब कार्ड नंबर सहित अन्य विवरण देख सकते हैं।

सारांश –

जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद ग्राम पंचायत जॉब कार्ड विकल्प का चयन करना करें। फिर आपको अपने राज्य का नाम का चुनाव करें। इसके बाद आपको अपने जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत के नाम का चयन करें। फिर रिपोर्ट सूची में Job card/Employment Register विकल्प का चयन कर मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने का राज्यवार लिंक

भारत के सभी राज्यों का जॉब कार्ड कैसे देखें? इसकी जानकारी हमने नीचे टेबल में दी है। आप किसी भी राज्य से हो उस राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें और उसमे चुने हुए राज्य के ग्राम पंचायत जॉब कार्ड की लिस्ट चेक करें।

राज्य का नामजॉब कार्ड देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

जॉब कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 : ऑनलाइन जॉब कार्ड देखने की वेबसाइट क्या है ?
ऑनलाइन जॉब कार्ड देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट यानि कि nrega.nic.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट की मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से जॉब ऑनलाइन देख सकते है.

प्रश्न 02 : ग्राम पंचायत जॉब कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन ?
ऑनलाइन जॉब कार्ड देखनें के लिए आपको पहले nrega.nic.in पर जाना है, उसके बाद आपको job cards के विकल्प का चयन करना है। फिर आपको राज्य का नाम, जिला, ब्लॉक का नाम, और पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। फिर आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है। आपके सामने जॉब कार्ड की लिस्ट आ जाएगी, इसमें आप अपना नाम खोज कर जॉब कार्ड देख सकते है।

प्रश्न 03 : जॉब कार्ड का नंबर सर्च कैसे करें ऑनलाइन ?
यदि आपका जॉब कार्ड बना हुआ है तो आप ऑनलाइन वेबपोर्टल के माध्यम से जॉब कार्ड नंबर चेक कर सकते है। इसके लिए आपको nrega.nic.in के विकल्प पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको राज्य का नाम, जिला, ब्लॉक, और पंचायत का नाम चुनना है। अब आपके सामने जॉब की लिस्ट ओपन हो जाएगी, इसमें आप अपना नाम खोजकर जॉब कार्ड नंबर देख सकते है।

प्रश्न 04 : जॉब कार्ड नहीं बना है, कैसे बनवाये ?
अगर आपका अभी तक जॉब कार्ड नही बना है तो मनरेगा योजना के तहत दी गई पात्रता को पूरा करें, उसके बाद आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको जरुरी दस्तावेज संलग्न करने है, उसके बाद इस फॉर्म को संबंधित विभाग या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर जमा कर देना है। जमा करनें के बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा, सत्यापन की प्रक्रिया सफलतापुर्वक हो जानें के बाद आपका जॉब कार्ड बना दिया जायेगा।

जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें, इसकी जानकारी आपको स्टेप by Step इस लेख में दी गई है। उपर दिए गये चरणों को फॉलो करके, कोई भी जॉब कार्ड धारक घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आल इंडिया जॉब कार्ड देख सकते है। यदि आपकोजॉब कार्ड देखने में कोई समस्या आती है, या मनरेगा योजना से संबंधित प्रश्न हैं, तो आप नीचे “Comment Box” में जाकर पूछ सकते हैं।

जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने की जानकारी सभी के लिए बहुत जरुरी है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें। यदि आप इस योजना के बारे में नवीनतम जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं, तो Google पर “jobcardonline.in” सर्च करके यहाँ पर आ सकते है। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *